नवीन चौहान,
हरिद्वार। फेल होने के मानसिक तनाव के दौर से गुजर रही एक किशोरी ने अपने घर में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। किशोरी ने आत्महत्या करने से पूर्व अपनी छोटी बहन को घर से बाहर भेज दिया। बहन की सूचना पर पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़ा। बेहोशी की हालत में पंखे से झूल रही किशोरी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसने दम तोड़ दिया। घटना कनखल क्षेत्र की है।
कनखल कृपालनगर के समीप देवनगर कॉलोनी निवासी एक व्यवसासी की पुत्री कक्षा नौ में फेल हो गई। रिजल्ट मिलने के बाद से ही छात्रा मानसिक तनाव में आ गई। बुधवार को उक्त छात्रा और उसकी बहन घर पर थी। जबकि उसके पिता काम के सिलसिले में बाहर थे। जबकि मम्मी पड़ोस के घर में गई थी। इसी बीच किशोरी ने अपनी बहन को किसी बहाने से घर के बाहर भेज दिया और कमरा बंद कर लिया। जब उसकी बहन वापिस आई तो कमरा नहीं खुला। उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। जिसके बाद पड़ोसी व उसकी मां आ गई। दरवाजा तोड़ा गया तो किशोरी पंखे से झूल रही थी। उसने आत्महत्या करने के लिये चुन्नी का फंदा बनाया था। जांच अधिकारी भजराम चौहान ने बताया कि किशोरी की मौत गुरूवार को निजी अस्पताल में हुई है। मौत का कारण फांसी लगाना बताया गया है।


