न्यूज127, नवीन चौहान
हरिद्वार के विभिन्न खेल मैदानों और आधुनिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में इन दिनों डीएवी संस्था द्वारा आयोजित राष्ट्रीय खेलों का भव्य आयोजन देश की विविधता और एकता की अनूठी तस्वीर प्रस्तुत कर रहा है। देश के अलग-अलग राज्यों से आए डीएवी विद्यालयों के खिलाड़ी यहां अपनी खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, जिससे पूरा वातावरण उत्साह, प्रतिस्पर्धा और खेल भावना से सराबोर हो उठा है।
14, 17 एवं 19 आयु वर्ग के अंतर्गत आयोजित इन राष्ट्रीय स्तर के मुकाबलों में खिलाड़ी पूरे जोश, अनुशासन और आत्मविश्वास के साथ मैदान में उतर रहे हैं। हर मुकाबला रोमांच से भरपूर है और दर्शकों को सच्चे खेल कौशल का साक्षी बना रहा है। विभिन्न संस्कृतियों, भाषाओं और प्रांतों से आए खिलाड़ी एक साथ खेलते हुए “एक भारत-श्रेष्ठ भारत” की भावना को जीवंत कर रहे हैं।
आयोजन स्थल पर खिलाड़ियों की सुविधा, सुरक्षा और सुव्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। डीएवी सेंटेनरी स्कूल के प्रधानाचार्य मनोज कुमार कपिल के नेतृत्व में आवास, चिकित्सा, सुरक्षा, परिवहन एवं खेल मैदानों की समुचित व्यवस्था की गई है, ताकि खिलाड़ी बिना किसी चिंता के अपने प्रदर्शन पर ध्यान केंद्रित कर सकें।
इन राष्ट्रीय खेलों में कुल 14 खेल विधाओं—एरोबिक्स, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, शतरंज, क्रिकेट, टेबल टेनिस, जूडो, कबड्डी, योग, लॉन टेनिस, स्किपिंग रोप, हैंडबॉल, स्क्वैश और जिम्नास्टिक्स—की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। प्रत्येक खेल में खिलाड़ियों के कौशल, मेहनत और प्रतिस्पर्धी भावना ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है।

डीएवी प्रबंधकर्तृ समिति, नई दिल्ली के प्रधान पद्मश्री डॉ. पूनम सूरी के दूरदर्शी मार्गदर्शन में आयोजित डीएवी राष्ट्रीय खेल न केवल खेल प्रतिभाओं को निखारने का सशक्त मंच प्रदान कर रहे हैं, बल्कि अनुशासन, टीम भावना, आपसी सौहार्द और राष्ट्रीय एकजुटता का भी मजबूत संदेश दे रहे हैं। यह आयोजन सचमुच युवाओं में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने और भविष्य के राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को गढ़ने की दिशा में एक प्रेरणादायी कदम साबित हो रहा है।



