प्रोड्यूसर सारिका संजोत की फिल्म गौ टू हैल में हरिद्वार की हिमांशी, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान, हरिद्वार। जीएसटी फिल्म की अपार सफलता के बाद प्रोड्यूसर सारिका संजोत ने अपनी नई फिल्म गौ टू हैल की तैयारी शुरू कर दी है। इस फिल्म में हरिद्वार की हिमांशी चौधरी सहकलाकार की भूमिका में नजर आयेंगी। जबकि फिल्म के लीड रोल में रवि यादव रहेंगे। हरिद्वार के ही अमन अरोड़ा व अमित भी किरदार में नजर आयेंगे।
जीएसटी की फिल्म के बडे़ परदे पर अपार सफलता के बाद दर्शकों का धन्यवाद करने हरिद्वार पहुंचे फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर साहिल रियाल ने प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता की। साहिल रियाल ने बताया कि जीएसटी फिल्म को दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया। इस फिल्म की सफलता के बाद प्रोडयूसर सारिका संजोत गौ टू हैल नाम से नई फिल्म बनाने जा रही है। ये फिल्म एक रियल बेस स्टोरी है। जो दर्शको को खूब पसंद आयेगी। इस फिल्म के डायरेक्टर सूर्यकांत त्यागी है। जबकि हरिद्वार की बेटी हिमांशी चौधरी जीएसटी के बाद एक बार फिर गौ टू हैल में अपनी प्रतिभा का जौहर दिखलायेगी। गौ टू हैल फिल्म की शूटिंग में हरिद्वार के कई खूबसूरत स्थानों को भी फिल्माया जायेगा। इसके अलावा दिल्ली, हरियाणा, आगरा और यूपी में भी फिल्म की शूटिंग की जायेगी। अपनी दूसरी फिल्म में परफारमेंस देने के लिये हिमांशी चौधरी बेहद उत्साहित हैं। फिल्म में एक्टर के तौर पर हरिद्वार का एक बेटा भी नजर आयेगा।