रिटायर एडीशनल डायरेक्टर की दुकान पर चलाई गोली




Listen to this article

नवीन चौहान
हरिद्वार। कनखल क्षेत्र में बीती रात अज्ञात बाईक सवारों ने एडीश्नल डायरेक्टर की दुकान पर गोली चलाकर सनसनी फैला दी। गोली चलने की सूचना से क्षेत्र में हडकंप मच गया। सूचना पर एसपी सिटी ममता बोहरा, सीओ कनखल जेपी जुयाल व एसओ अनुज सिंह समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। गोली किन कारणों से चलाई है इसका अभी तक कुछ पता नहीं चल सका। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। बलराम दत्त शर्मा ऋषिकुल आयुर्वेदिक कालेज से एडीशनल डायरेक्टर के पद से रिटायर हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कनखल कोतवाली क्षेत्र स्थित जगजीतपुर के समीप बूढ़ी माता के पास देव औषधि संस्थान के नाम से एक दुकान है। दुकान ंस्वामी अरविंद शर्मा पुत्र बलराम दत्त शर्मा का घर दुकान के ही पीछे है। रात्रि करीब नौ बजे अरविंद शर्मा दुकान बंद कर घर चले गए। इसी दौरान रात्रि करीब दास बजे उनको गोली चलने की आवाज सुनाई दी। आवाज सुनते ही अरविंद शर्मा व आसपस के लोग सड़क पर आ गए। पड़ोस के दुकानदार ने बताया कि बाईक पर सवार लोग ने गोली चलाई जो शटर को भेदते हुए दुकान के अंदर जा घुसी। अरविंद शर्मा ने तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची ने आसपास के लोगों ने घटना के संबंध में पूछताछ की, लेकिन पुलिस को कोई जानकारी हाथ नहीं लग पाई। एसपी सिटी ममता बोहरा ने बताया कि घटना के संबंध में मुकद्मा दर्ज कर लिया गया है और गोली चलाने वाले युवकों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस पूछताछ में पीड़ितों की किसी से रंजिश से भी इंकार किया जा रहा है। ऐसे में गोली किसने चलाई यह बड़ा सवाल है।