नवीन चौहान
हरिद्वार के समाज कल्याण विभाग के तत्वाधान में वृद्धजनों, दिव्यांगों एवं विधवा महिलाओं आदि के कल्याणार्थ शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत 11 नवंबर को भगवानपुर में ब्लॉक कार्यालय में शिविर का आयोजन होगा। जिसमें समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रदत्त विभिन्न प्रकार की पेंशन एवं अन्य योजनाओं के आवेदन पत्र भरवाये जाएंगे, पेंशन प्राप्त करने वाले लाभार्थियों का सत्यापन किया जाएगा।
जिला समाज कल्याण अधिकारी नरेंद्र यादव ने बताया कि दिव्यांगजनों के यूडीआईडी कार्ड बनाये जाने हेतु रजिस्ट्रेशन किए जाएंगे एवं चिकित्सा विभाग द्वारा दिव्यांगता प्रमाण भी जारी किए जाएंगे। शिविर में कोविड-19 के संक्रमण से सम्बन्धित गाईडलाइन (सामाजिक दूरी, मास्क एवं सैनीटाईजर) का अनिवार्य रूप से पालन किया जाएगा।
अच्छी खबर: समाज कल्याण विभाग भगवानपुर में शिविर लगाकर देगा यह लाभ



