सरकार ने जारी की नई एसओपी, करना होगा इसका पालन




Listen to this article

नवीन चौहान.
राज्य सरकार ने प्रदेश में कोविड महामारी को देखते हुए नई एसओपी जारी की है। प्रदेश में चारधाम यात्रा अब समाप्त होने के बाद यह नई एसओपी जारी हुई है।

नई एसओपी के अनुसार अभी मास्क का इस्तेमाल करते रहना होगा। 6 फीट की सामाजिक दूरी का पालन करना होगा। सार्वजनिक स्थानों पर विशेष रूप से गाइड लाइन का पालन करना होगा। सार्वजनिक स्थलों पर थूकने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सार्वजनिक स्थलों पर पान, गुटखा और तंबाकू का भी सेवन प्रतिबंधित होगा।

65 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को केवल जरूरी कार्य या चिकित्सा संबंधी कार्य के लिए ही घर से बाहर जाने की अनुमति रहेगी। छोटे बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए भी कोविड गाइड लाइन का पालन करना होगा।

नई एसओपी का पालन न करने वालों पर कार्यवाही कोविड महामारी के प्रावधानों के तहत की जाएगी। इस संबंध में हरिद्वार जिला प्रशासन भी नई एसओपी को लागू करने में जुट गया है।