भारत की पहली पूर्ण डिजिटल जनगणना 2026—27 का रोडमैप तैयार
news127, नई दिल्ली।
भारत सरकार ने वर्ष 2027 में होने वाली देश की पहली पूर्ण डिजिटल जनगणना के लिए व्यापक रोडमैप तैयार कर लिया है। इस ऐतिहासिक पहल के तहत जनगणना प्रक्रिया को कागज़-कलम से मुक्त कर पूरी तरह डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाया जाएगा। केंद्र सरकार का उद्देश्य है कि “फर्श से छत तक” हर नागरिक और हर घर की सटीक जानकारी आधुनिक तकनीक के माध्यम से सुरक्षित और पारदर्शी तरीके से एकत्र की जाए।
डिजिटल जनगणना में मोबाइल एप, टैबलेट और क्लाउड आधारित डेटा सिस्टम का उपयोग किया जाएगा। गणनाकर्मी घर-घर जाकर डिजिटल उपकरणों से जानकारी दर्ज करेंगे, जिससे डेटा रियल टाइम में सर्वर पर अपलोड होगा। इससे न केवल समय की बचत होगी, बल्कि त्रुटियों की संभावना भी कम होगी। सरकार ने डेटा सुरक्षा और गोपनीयता को प्राथमिकता देते हुए साइबर सुरक्षा मानकों को भी रोडमैप में शामिल किया है।
यह डिजिटल जनगणना एक अप्रैल से शुरू होगी। जिसके बाद जनगणना 2026—27 से प्राप्त आंकड़े नीति निर्माण, सामाजिक योजनाओं, शहरी विकास और संसाधन आवंटन में अहम भूमिका निभाएंगे। विशेषज्ञों का मानना है कि यह डिजिटल बदलाव भारत की सांख्यिकीय प्रणाली को वैश्विक स्तर पर नई पहचान दिलाएगा। सरकार के अनुसार, यह पहल डिजिटल इंडिया के लक्ष्य को और मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
फर्श से छत तक पूरी जानकारी जुटायेगी भारत सरकार, 1अप्रैल से शुरू अभियान



