न्यूज127
उत्तराखंड का एक सरकारी अधिकारी शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करता रहा। युवती को करीब दो साल तक प्रेम जाल में फंसा कर रखा और शादी करने का झांसा देता रहा। युवती ने जब शादी करने की जिदद पकड़ ली तो उसके मोबाइल से तमाम मैसेज, फोटो डिलीट कर दिए। तथा युवती को बदनाम करने की धमकी देने लगा। युवती को धमकाया कि तुम्हारे आपत्तिजनक फोटो मेरे पास है। जिसको सोशल मीडिया पर वायरल कर दूंगा। पीड़िता ने इस मामले की जानकारी परिजनों को दी। पीड़ित के परिजन बदनामी के डर से चुप रहे लेकिन अब मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी कर रहे है। मामला हरिद्वार का है।
हरिद्वार की रहने वाली एक युवती की पहचान परिवार के रिश्तेदारी की शादी में दुल्हे के भाई से हुई। दोनों ने एक दूसरे को मोबाइल नंबर दिया और बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया। दोस्ती प्यार में बदल गई और युवक ने शादी करने का भरोसा दिया। युवक हरिद्वार के ग्रामीण इलाके में कोचिंग इंस्टीटयूट चलाता था। युवक समय निकालकर हरिद्वार आता और युवती को घुमाने के बहाने होटल ले जाता। जहां उसने कई बार शारीरिक संबंध बनाए। युवती और युवक प्यार के रिश्ते को परवान चढ़ाने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान युवक की ग्राम विकास अधिकारी के पद पर सरकारी नौकरी लग गई। ग्राम विकास अधिकारी की सरकारी नौकरी लगते ही युवक के परिजनों ने उसके लिए लड़की खोजनी शुरू कर दी। जब इस बात का पता युवती को लगा तो उसने शादी की जिदद पकड़ ली। युवक ने बड़ी चालाकी दिखाते हुए युवती को बुलाया और उसके मोबाइल से तमाम मैसेज, फोटो डिलीट कर दिए। इसी के साथ युवती को बदनाम करने की धमकी दी। युवक ने शादी से इंकार कर दिया। पीड़ित युवती मानसिक रूप से परेशान हो गई। तो उसने यह बात अपनी मां को बताई। मां ने पहले तो बेटी की खूब डांट लगाई लेकिन अब बेटी की ताकत बनकर सामने आई है। पीड़िता मां आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी कर रही है।
नौकरी से पड़ी दरार
सरकारी नौकरी के चलते प्यार के रिश्ते में धोखे की दीवार आ गई। युवक युवती के बीच गहरा प्रेम संबंध था। युवक ने बड़े—बड़े सपने दिखाए। शादी करने के बाद अपना नया जीवन शुरू करने का भरोसा दिया। सरकारी नौकरी लगते ही मुख्यमंत्री से मिले नियुक्ति पत्र को सबसे पहले प्रेमिका को भेजा। लेकिन उसी नियुक्ति पत्र ने रिश्ते में दरार पैदा कर दी। युवक का मन बदल गया। जिसके बाद वह युवती को धोखा देने लगा।
RAPED उत्तराखंड के सरकारी अधिकारी की घिनौती करतूत, शादी का झांसा देकर करता रहा दुष्कर्म


