अंकिता भंडारी मर्डर केस में सरकार ने की सीबीआई जांच की संस्तुति




Listen to this article

न्यूज 127.
उत्तराखंड के चर्चित अंकिता भंडारी मर्डर केस को लेकर विपक्ष के विरोध प्रदर्शन के बीच सरकार ने पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच की संस्तुति कर दी है।

— मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंकिता के माता–पिता के अनुरोध का सम्मान करते हुए सीबीआई जांच को दी मंज़ूरी।

— सीएम धामी बोले सरकार का उद्देश्य शुरू से अंत तक निष्पक्ष, पारदर्शी और संवेदनशील तरीके से न्याय सुनिश्चित करना।

— घटना के बाद तत्काल महिला आईपीएस अधिकारी के नेतृत्व में SIT गठित की गई थी।

— तीनों आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की गई, मज़बूत पैरवी के चलते किसी को अभी तक नहीं मिली जमानत।

— निचली अदालत से अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा मिली है।

— वायरल ऑडियो क्लिप्स को लेकर दर्ज हुईं अलग-अलग FIR, जांच प्रक्रिया जारी।

— सीएम धामी का दो टूक किसी भी तथ्य और साक्ष्य की अनदेखी नहीं होगी।

— सीएम का भावुक बयान अंकिता सिर्फ पीड़िता नहीं, हमारी भी बेटी और बहन थी।

— सीएम ने हाल ही में अंकिता के माता–पिता से की मुलाकात, उसी के बाद सीबीआई जांच का फैसला।

— सरकार का संकल्प दोहराया, अंकिता भंडारी को पूरा न्याय दिलाकर रहेंगे।