न्यूज 127.
हरिद्वार में श्री गुरू गोबिन्द सिंह शोधपीठ द्वारा श्री गुरू तेगबहादुर साहिब जी के 350वें बलिदान दिवस पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी में शामिल होने राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह पहुंचे।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर दिनेश चंद्र शास्त्री ने विश्वविद्यालय में संचालित शोधपीठों के विषय में अवगत कराया। उन्होंने बताया कि गुरु तेगबहादुर का 350वां बलिदान दिवस कार्यक्रम गुरु गोविंद सिंह शोधपीठ के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है। गुरु गोविंद सिंह शोध पीठ द्वारा दो पुस्तकों का प्रकाशन किया जा चुका है जबकि तीसरी पुस्तक का विमोचन आज राज्यपाल द्वारा किया जाएगा।
राज्यपाल करेंगे श्री गुरु गोविंद शोध पीठ द्वारा प्रकाशित पुस्तक का विमोचन



