हरिद्वार पुलिस की मेजबानी में 14वीं प्रादेशिक पुलिस क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ








Listen to this article

न्यूज127, हरिद्वार।
पुलिस कर्मियों में खेल भावना, अनुशासन और टीम वर्क को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित 14वीं प्रादेशिक जनपदीय/वाहिनी पुलिस क्रिकेट प्रतियोगिता–2025 का आज भव्य शुभारंभ भल्ला क्रिकेट स्टेडियम, हरिद्वार में हुआ। यह चार दिवसीय प्रतियोगिता 16 दिसम्बर से 19 दिसम्बर 2025 तक हरिद्वार पुलिस की मेजबानी में आयोजित की जा रही है।

उद्घाटन समारोह की मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक एसडीआरएफ श्रीमती निवेदिता कुकरेती रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ बैंड की मधुर धुनों के बीच हुआ, जिसने आयोजन को गरिमामयी और उत्सवपूर्ण वातावरण प्रदान किया। इस अवसर पर आयोजन सचिव एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार श्री प्रमेंद्र सिंह डोबाल द्वारा मुख्य अतिथि का बुके भेंट कर भव्य स्वागत किया गया।

मुख्य अतिथि द्वारा प्रतियोगिता का औपचारिक उद्घाटन किया गया, जिसके पश्चात एसएसपी हरिद्वार द्वारा उन्हें स्मृति चिन्ह (मोमेंटो) भेंट कर उनकी उपस्थिति एवं मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया गया। इसके बाद विभिन्न जनपदों एवं वाहिनियों से आई टीमों ने अनुशासित मार्च पास्ट कर मुख्य अतिथि को सलामी दी। आयोजन के दौरान मेज़बान टीम के कप्तान द्वारा सभी खिलाड़ियों को खेल भावना, अनुशासन और सौहार्द के साथ प्रतियोगिता में भाग लेने की शपथ दिलाई गई।

मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक निवेदिता कुकरेती ने अपने संबोधन में कहा कि खेल न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ करते हैं, बल्कि टीम भावना, नेतृत्व क्षमता और सकारात्मक प्रतिस्पर्धा की भावना को भी विकसित करते हैं। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को निष्पक्ष और सच्ची खेल भावना के साथ खेलने के लिए प्रेरित करते हुए प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए हरिद्वार पुलिस को शुभकामनाएं दीं।

हरिद्वार पुलिस की मेजबानी में आयोजित इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जनपदों एवं वाहिनियों की कुल 20 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच मेज़बान हरिद्वार और जनपद चमोली के बीच खेला गया, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

उक्त अवसर पर जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।