डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल में हिंदी दिवस पर साहित्य सम्मेलन का भव्य आयोजन




Listen to this article


न्यूज127
डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल, हरिद्वार में शनिवार को हिंदी दिवस बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में मनाया गया। विद्यालय प्रांगण हिंदी भाषा की महिमा और समृद्ध साहित्यिक परंपरा से सराबोर रहा।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हुआ। इसके उपरांत सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ ने वातावरण को भक्ति और ऊर्जा से ओतप्रोत कर दिया। कक्षा 6 ‘डी’ की छात्रा जया मनचंदा ने रामायण काव्य पाठ प्रस्तुत कर सभी को भावविभोर कर दिया।

बच्चों ने मुंशी प्रेमचंद की अमर रचना ’बूढ़ी काकी’ पर आधारित लघु-नाटिका मंचित की, जिसने दर्शकों को उनकी अदाकारी से प्रभावित किया। कक्षा 6 और 7 के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत चौपाई वाचन ने रामकथा के जीवन मूल्यों को सरल और प्रभावी ढंग से सामने रखा। वहीं आधुनिक पत्रकारिता पर आधारित नाटिका ने मीडिया की जिम्मेदारी और उसके सामाजिक प्रभाव पर गंभीर संदेश दिया।

कक्षा 9 ‘डी’ की छात्रा आराध्या कौशिक ने अपनी कविता से हिंदी भाषा की सुंदरता और सरसता का अनुभव कराया। इसके अतिरिक्त विद्यालय के अन्य विद्यार्थियों ने अपनी मौलिक रचनाओं व कविताओं से भविष्य के कवि और लेखक होने का परिचय दिया। फाउंडेशनल ग्रुप के बच्चों ने भी नन्हीं कविताओं का मधुर पाठ कर सभी का मन मोह लिया।

समारोह के अंत में शास्त्रीय नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

प्रधानाचार्य मनोज कुमार कपिल ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा—
“आज का कार्यक्रम इस बात का प्रमाण है कि हमारे विद्यार्थी हिंदी भाषा से न केवल प्रेम करते हैं, बल्कि इसे जीवन में अपनाने के लिए भी तत्पर हैं। हिंदी दिवस हमें अपनी जड़ों से जुड़ने का अवसर देता है।”

हिंदी विभागाध्यक्षा कुसुम बाला त्यागी ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए कहा कि हिंदी हमारी अस्मिता और एकता की भाषा है, जिस पर हम सबको गर्व होना चाहिए। कार्यक्रम की सफलता में हेमलता पांडेय तथा हिंदी विभाग के सभी अध्यापक-अध्यापिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

अंत में सभी ने यह संकल्प लिया कि हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार और सम्मान को सदैव बनाए रखेंगे।