15 डीपीएस स्कूलों की टीमें दिखा रही दमखम, उद्घाटन मैच में रानीपुर ने बिजनौर को हराया
पथ प्रवाह, हरिद्वार
दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर, हरिद्वार में बुधवार को ‘द डीपीएस सोसाइटी, नई दिल्ली’ के तत्वावधान में जोन-3 द इंटर डीपीएस बास्केटबॉल बॉयज़ ओपन टूर्नामेंट 2025 का भव्य शुभारंभ हुआ। तीन दिवसीय यह प्रतियोगिता 15 से 17 अक्टूबर तक आयोजित की जा रही है, जिसमें देशभर के 15 डीपीएस विद्यालयों की टीमें भाग ले रही हैं।

प्रतिभागी टीमों में डीपीएस आगरा, बरेली, बिजनौर, देहरादून, ऐल्डिको लखनऊ, हल्द्वानी, जानकीपुरम, झांसी, काशी, मेरठ, वाराणसी, पीलीभीत, प्रयागराज, रूड़की और मेज़बान डीपीएस रानीपुर की टीमें शामिल हैं।
कार्यक्रम का शुभारंभ स्वागत गीत की मधुर प्रस्तुति के साथ हुआ। तत्पश्चात विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. अनुपम जग्गा ने उपप्रधानाचार्य पविंदर सिंह एवं अनुपमा श्रीवास्तव सहित अतिथियों के साथ रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़कर टूर्नामेंट का औपचारिक उद्घाटन किया।

इस अवसर पर डीपीएस रानीपुर टीम के कप्तान अंश ने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों, कोचों और रेफरीज़ को खेल भावना की शपथ दिलाई। वहीं, विद्यालय के बैंड ने उत्साहवर्धक धुनों की प्रस्तुति देकर माहौल को जोश और ऊर्जा से भर दिया। दर्शकदीर्घा में बैठे विद्यार्थियों और अभिभावकों ने करतल ध्वनि से खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।
प्रधानाचार्या डॉ. अनुपम जग्गा ने स्वागत संबोधन में सभी प्रतिभागी विद्यालयों, कोचों और अतिथियों का अभिनंदन करते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता केवल खेल का नहीं, बल्कि खेल भावना, अनुशासन और आत्मबल को मजबूत करने का मंच है। डीपीएस सोसाइटी ने इस आयोजन की मेजबानी का अवसर हमें देकर सम्मानित किया है। हमें पूर्ण विश्वास है कि यह टूर्नामेंट सभी के लिए एक प्रेरणादायी और यादगार अनुभव रहेगा।
उद्घाटन मैच डीपीएस रानीपुर और डीपीएस बिजनौर के बीच खेला गया, जिसमें रोमांचक मुकाबले में डीपीएस रानीपुर ने 33-30 से जीत दर्ज की और अगले चरण में प्रवेश किया। दूसरे मुकाबले में डीपीएस रूड़की ने डीपीएस मेरठ को 38-9 से मात देकर आसानी से जीत हासिल की। समाचार लिखे जाने तक पहले दिन के अन्य मुकाबले जारी थे।
टूर्नामेंट का समापन 17 अक्टूबर को किया जाएगा, जिसमें विजेता टीम को ट्रॉफी एवं पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा।