बीएमडीएवी स्कूल में दो दिवसीय E-SUMMIT एवं TECH FEST ‘INNOVIZ–2025’ का भव्य आयोजन




Listen to this article

हरिद्वार के विभिन्न स्कूलों के 400 विद्यार्थियों ने दिखाई नवाचार की अद्भुत प्रतिभ

हरिद्वार।
बीएमडीएवी पब्लिक स्कूल भूपतवाला, हरिद्वार में शिक्षा के साथ तकनीक और नवाचार का अद्भुत संगम देखने को मिला। स्कूल प्रागंण में आयोजित दो दिवसीय E-SUMMIT एवं TECH FEST ‘INNOVIZ–2025’ में शहर के प्रतिष्ठित विद्यालयों के करीब 400 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।

डीएवी मैनेजिंग कमेटी के तत्वाधान में बीएम डीएवी पब्लिक स्कूल भूपतवाला में 4 एवं 5 दिसंबर 2025 को आयोजित यह कार्यक्रम बच्चों की अदभुत विलक्षण प्रतिभा का साक्षी बना।

इस भव्य प्रतियोगिता में बीएमडीएवी पब्लिक स्कूल सहित डीएवी पब्लिक स्कूल जगजीतपुर, विजडम ग्लोबल स्कूल, एलिविया स्कूल, भागीरथी विद्यालय, एचीवर्स होम पब्लिक स्कूल, श्रीराम विद्या मंदिर, एनडी पब्लिक स्कूल एवं पुलिस मॉडल स्कूल के विद्यार्थियों ने विज्ञान, प्रौद्योगिकी, गणित, मैकेनिक्स, आर्ट, पाक कला (कुकिंग विदाउट फायर), वाणिज्य, कंप्यूटर, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, फोटोग्राफी, पर्यावरण जैसे विषयों पर अपनी सृजनात्मक प्रतिभा का प्रभावशाली प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ गायत्री मंत्र के साथ हुआ। उद्घाटन सत्र में गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय, हरिद्वार के कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. सुयश भारद्वाज एवं विशिष्ट अतिथि लैंग्वेज एवं ईएसएल कोच जैनेंद्र की गरिमामयी उपस्थिति रही। उद्घाटन अवसर पर छात्रों द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत, नृत्य एवं पंचतत्व आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुति ने सभी उपस्थित जनों का मन मोह लिया।

इस टेक फेस्ट का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में नवाचार की भावना, समस्या समाधान की क्षमता तथा आधुनिक तकनीक के प्रति रुचि को विकसित करना रहा। छात्रों ने एआई टूल्स, लाइव लैब्स, टेक-टॉक, कॉमर्स मॉडल, चार्ट, प्रोजेक्ट्स एवं तकनीकी अवधारणाओं के माध्यम से समाज से जुड़े विषयों पर अपनी सोच प्रस्तुत की। विद्यार्थियों ने अपने मॉडल एवं चार्ट की उपयोगिता और प्रासंगिकता को सरल शब्दों में समझाते हुए दर्शकों को प्रभावित किया।

‘सुपर शेफ’ प्रतियोगिता इस आयोजन का विशेष आकर्षण रही, जिसमें विद्यार्थियों ने बिना आग के स्वादिष्ट व्यंजन तैयार कर अपनी पाक कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस दौरान निर्णायकों और अतिथियों ने प्रतिभागियों की खूब सराहना की।

विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती लीना भाटिया ने सभी प्रतिभागी छात्रों की प्रशंसा करते हुए कहा कि “INNOVIZ जैसी प्रदर्शनी विद्यार्थियों में उत्साह, आत्मविश्वास और रचनात्मक सोच को नई दिशा देती है। आज के प्रतिस्पर्धी युग में केवल तकनीकी ज्ञान ही नहीं, बल्कि व्यक्तित्व विकास, संप्रेषण कौशल, टीमवर्क और व्यावहारिक सीख भी अत्यंत आवश्यक है।” उन्होंने इसे डिजिटल और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक मजबूत कदम बताया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में बीएमडीएवी विद्यालय के सभी शिक्षकों तथा कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों का विशेष योगदान रहा। समापन अवसर पर आयोजकों, निर्णायकों, अतिथियों एवं प्रतिभागी विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया गया। INNOVIZ–2025 न केवल एक प्रदर्शनी रहा, बल्कि यह नवाचार, रचनात्मकता और तकनीकी सोच का सशक्त मंच बनकर उभरा, जिसने विद्यार्थियों को भविष्य के लिए नई प्रेरणा दी।