GRP हरिद्वार ने रेलवे स्टेशन पर चलाया सघन चेकिंग अभियान




Listen to this article

नवीन चौहान.
पुलिस अधीक्षक, रेलवेज उत्तराखण्ड तथा अपर पुलिस अधीक्षक, रेलवेज उत्तराखण्ड, हरिद्वार के निर्देशानुसार थानाध्यक्ष जीआरपी हरिद्वार द्वारा म0उ0नि0 प्रीति कर्णवाल के नेत्वृत्त में टीम बनाकर रेलवे स्टेशन हरिद्वार में सघन चैकिंग अभियान चलाया गया।

इस दौरान मुखबिर की सूचना पर ट्रेन न0 14114 से आकाश पाल पुत्र रमेशपाल निवासी शक्ति विहार कालोनी रूड़की, थाना गगंनहर जिला हरिद्वार उम्र-25 वर्ष गिरफ्तार किया गया, जो कि जेब काटने की फिराक में था। उसके पास से 1 अदद मोबाइल फोन बरामद हुआ जिसे वह बेचने का प्रयास कर रहा था।

थाना जीआरपी हरिद्वार पर मु0अ0सं0 37/2023 धारा 413,511 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात आकाश पंजीकृत कराया गया व मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी से अपराधों में रोकथाम व कमी आयेगी। पुलिस उच्चाधिकारी गणों तथा रेलवे प्रशासन द्वारा पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाही की प्रशंसा की गयी है।

पुलिस टीम सदस्य
1- थानाध्यक्ष अनुज सिहं (GRP हरिद्वार)
2- उ0नि0 प्रीति कर्णवाल(GRP हरिद्वार)
3- हे0कानि046 मुकेश बावरे (GRP हरिद्वार)
4- उ0नि0 महावीर सिह नेगी (RPF POST हरिद्वार)