जीआरपी की टीम ने 24 घंटे के भीतर दबोचे पांच बदमाश, ट्रेन में की लूटपाट
दीपक चौहान
जीआरपी हरिद्वार व एसओजी की टीम ने चलती ट्रेन में लूटपाट करने वाले पांचों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। लूटा गया सामान बदमाशों से बरामद कर लिया है। इसी के साथ ऋषिकेश में चोरी की घटना का भी खुलासा कर दिया है। बदमाशों की आपराधिक कुंडली बड़ी है। दर्जनों मुकदमे दर्ज है।
पीड़ित प्रभव शुक्ला पुत्र कौशल किशोर शुक्ला निवासी गली न0-06 महावीर नगर फिरोजाबाद उoप्रo ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि सुबह ट्रेन न0 04361 हरिद्वार- ऋषिकेश पैसेन्जर के जनरल कोच मे रेलवे स्टेशन हरिद्वार से रेलवे स्टेशन मोतीचूर के मध्य 05 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मुझे और मेरे दोस्त को राँड चाकू व देशी कट्टानुमा हथियार से डरा धमका कर हमारे मोबाइल फोन पर्स व नगदी लूट कर ले गये। पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज किया।
पी० रेणुका देवी पुलिस उप महानिरीक्षक जीआरपी उत्तराखण्ड, देहरादून के निर्देशानुसार व स्वप्निल मुयाल पुलिस उपाधीक्षक जीआरपी उत्तराखण्ड हरिद्वार के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष जीआरपी हरिद्वार के नेतृत्व में चार टीमों का गठन किया गया।
जीआरपी व एसओजी की संयुक्त टीमों को अभियुक्तगणों की तलाश हेतु दिल्ली, NCR, सहारनपुर, क्षेत्रों में रवाना किया गया, गठित टीमों ने प्रभावी सुरागरसी पतारसी व सम्भावित स्थानों के CCTV फूटेज को खंगालते हुए CCTV व मैन्युवली पुलिसिंग के माध्यम से अभियुक्त गणों 1 अंश शर्मा पुत्र धीरेन्द्र शर्मा निवासी गौतमबुध्द पार्क किरायेदार राहुल का मकान थाना मझौला जिला मुरादाबाद 2- दीपक शर्मा पुत्र पप्पू शर्मा निवासी ग्राम पलडा थाना हस्तिनापुर जिला मेरठ उ0प्र0 3- प्रदीप पाल पुत्र रमेशपाल निवासी ग्राम भोला, थाना सिसोली जिला बरेली उ0प्र0 4 – विवेक पुत्र नरोत्तम सिह निवासी ढकिया भूढ थाना गजरौला जिला अमरोहा उ0प्र0 5- सागर पुत्र सतीश निवासी ग्राम स्योहारा, थाना स्योहारा जिला बिजनौर उ०प्र० को गिरफ्तार कर लिया।
रेलवे स्टेशन गाजियाबाद उ0प्र0 से वास्ते पूछताछ लाया गया। पूछताछ में अभियुक्त गण द्वारा उपरोक्त घटना का स्वंय उनके द्वारा किया जाना स्वीकार किया। आरोपियों ने बताया कि हमारे द्वारा दिनांक 11/12.12.2024 की रात्रि मे श्यामपुर, ऋषिकेश क्षेत्र मे भी 04 दुकानो का शटर डकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। अभियुक्त गणों का लम्बा आपराधिक इतिहास है इसके अतिरिक्त अन्य मुकदमो के सम्बन्ध मे भी जानकारी की जा रही है। अभि0गणो की गिरफ्तारी / बरामदगी पर उच्चाधिकारी गणों द्वारा पुलिस टीम की भूरि भूरि प्रशंसा की गई।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-अंश शर्मा पुत्र धीरेन्द्र शर्मा निवासी गौतमबुध्द पार्क किरायेदार राहुल का मकान थाना मझौला जिला मुरादाबाद
2- दीपक शर्मा पुत्र पप्पू शर्मा निवासी ग्राम पलडा थाना हस्तिनापुर जिला मेरठ उ०प्र०
3-प्रदीप पाल पुत्र रमेशपाल निवासी ग्राम भोला, थाना सिसोली जिला बरेली उ०प्र०
4-विवेक भाटी पुत्र नरोत्तम सिह निवासी ढकिया भूढ थाना- गजरौला जिला अमरोहा उ०प्र०
5- सागर पुत्र सतीश निवासी ग्राम स्योहारा, थाना स्योहारा जिला बिजनौर उ०प्र०
बरामद माल
1-नकली पिस्टल(असली दिखने जैसा)
2-01
सरिया
3- रुपये 1700/- नगद
4-वादी का आधार कार्ड
5-01 मोबाइल फोन (INFINIX)
पुलिस टीम सदस्य
- अनुज सिंह थानाध्यक्ष थाना जीआरपी हरिद्वार
- उ0नि0 श्री अशोक कुमार प्रभारी (SOG GRP )
3- उ0नि0 श्री जसविन्दर सिंह (RPF POST हरिद्वार) 4-अ0उ0नि0 अतुल चौहान थाना जीआरपी हरिद्वार । 5- हे0 का पृथ्वी नेगी थाना जीआरपी हरिद्वार । 6- हे0 कानि0 53 कुलदीप सिह थाना जीआरपी हरिद्वार 7- हे0 कानि0 40 संजय बुटोला थाना जीआरपी हरिद्वार 8- कानि0 जाहुल हसन थाना जीआरपी हरिद्वार 9- कानि0 07 प्रदीप कुमार थाना जीआरपी हरिद्वार 10- कानि0 08 विनोद कुमार थाना जीआरपी हरिद्वार 11- कानि0 07 इफ्तिखार थाना जीआरपी हरिद्वार
12- हे0 कानि0 अमित शर्मा (SOG GRP ) 13- कानि0 103 दीपक चौधरी ( SOG GRP ) 14- कानि0 मनोज कुमार ( SOG GRP ) 15- कानि0 22 विनित चौहान (SOG GRP )