हरिद्वार-27 जनवरी
पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को पुलिस कस्टडी में कोर्ट में पेश करने के दौरान उनकी एक झलक पाने को गुर्जर समाज के सैंकड़ों लोगों का जमाबड़ा कोर्ट परिसर के बाहर लगा रहा। पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। जबकि गुर्जर समाज के लोग महापंचायत कर आंदोलन करने की हुंकार भर रहे है। पूरे प्रकरण के बाद अब कोर्ट के आदेश पर सभी की निगाहे टिकी हुई है। जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है।
पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर फायरिंग और मारपीट के मामले में हत्या के प्रयास सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है। देहरादून पुलिस ने देर रात कुंवर प्रणव को हिरासत में लिया और रानीपुर कोतवाली ले जाया गया। जहां रात भर पुलिस कस्टडी में रखा गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और पूरे घटनाक्रम के संबंध में विस्तार से पूछताछ कर जानकारी जुटाई। पुलिस ने इस प्रकरण में अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
वरिष्ठ भाजपा नेता प्रमोद खारी ने कहा कि लक्सर में गुर्जर समाज की सभी 36 बिरादरी की बैठक की महापंचायत की जायेगी। जिसके बाद आंदोलन की रणनीति बनाई जायेगी।