गुरू नानक देव समिति ने जतायी नाराजगी




Listen to this article

news 127.
आर्यनगर स्थित करिश्मा बाजार में चार साहिबज़ादों बाबा अजीत सिंह, बाबा जुझार सिंह, बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की फोटो लगा सामान बेचने पर सिक्ख समाज ने विरोध जताया। गुरू नानक देव समिति ने इस संबंध में ज्वालापुर कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है।
गुरु नानक देव जी प्रचार समिति के अध्यक्ष सूबा सिंह ढिल्लो ने बताया कि इस प्रकरण में इससे पहले सिटी मजिस्ट्रेट को शिकायत देते हुए कार्रवाई की मांग की गई थी, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। अब फिर से करिश्मा बाजार में टेबल पर चार साहिबजादे के चित्र लगा सामान बेचना शुरू कर दिया गया है। इस प्रकार से सामान बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए समिति अध्यक्ष ने कानून बनाए जाने की भी मांग की। उनका कहना है कि लोग इस तरह के चित्रों वाला सामान खरीदकर और उसका प्रयोग करने के बाद फेंक देते हैं। जो पैरों में आता है जिससे धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं। तहरीर देने वालों में बाबा पंडत, सुखदेव सिंह, अनूप सिंह सिद्धू, सतपाल सिंह चौहान, जसकरण सिंह, जोगिंदर सिंह आदि उपस्थित थे।