गुरु तेगबहादुर शहीदी दिवस का अवकाश अब 24 नहीं, 25 नवंबर को




Listen to this article

देहरादून।
उत्तराखंड सरकार ने गुरु तेगबहादुर शहीदी दिवस पर घोषित अवकाश में महत्वपूर्ण संशोधन किया है। पहले जहां यह सरकारी अवकाश 24 नवंबर के लिए निर्धारित था, वहीं अब इसे 25 नवंबर को मनाया जाएगा। कार्मिक विभाग ने इसके संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।

इस बदलाव के बाद सभी सरकारी कार्यालय, शैक्षणिक संस्थान एवं अधिसूचना के दायरे में आने वाले विभाग 25 नवंबर को बंद रहेंगे। सरकार ने कहा है कि अवकाश संशोधन के निर्देश सभी जिलाधिकारियों और विभागाधिकारियों को भेज दिए गए हैं।

गौरतलब है कि नौवें गुरुद्वारे गुरु तेगबहादुर जी की शहादत का दिन सिख समुदाय के लिए अत्यंत श्रद्धा और आस्था का विषय है। उत्तराखंड में बड़ी संख्या में सिख समुदाय के लोग रहते हैं, इसलिए अवकाश तिथि में बदलाव को लेकर राज्यभर में चर्चा बनी रही। नई तिथि के साथ लोग अब 25 नवंबर को शहादत दिवस पर गुरुद्वारों में आयोजित होने वाली सेवा, शब्द–कीर्तन और श्रद्धांजलि कार्यक्रमों में शामिल हो सकेंगे।