गुरूकुल में नौकरी के नाम पर एक लाख हड़पे, जानिये पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान, हरिद्वार। गुरूकुल कांगड़ी के  मुख्याधिष्ठाता डॉ दीनानाथ शर्मा पर नौकरी लगाने के नाम पर एक लाख की रकम हड़पने के आरोप में कनखल पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ तहरीर दी थी। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना में जुट गई है।
कनखल थाना प्रभारी अनुज सिंह ने बताया कि हनुमान गढ़ी, कनखल निवासी जीवन आर्य पुत्र ब्रहम पंवार ने तहरीर दी। तहरीर में बताया कि जीवन आर्य गुरूकुल कांगड़ी विद्यालय के आश्रम अध्यक्ष के पद पर कार्यरत था। कुछ समय पूर्व उसे निकाल दिया गया। उसने नौकरी पर रखने के संबंध में मुख्याधिष्ठता डॉ दीनानाथ शर्मा से बातचीत की। नौकरी लगाने की एवज में दीनानाथ ने एक लाख की रकम मांगी। एक लाख की रकम देने के बाद भी उसे नौकरी पर नहीं रखा गया। जब अपनी रकम को वापिस मांगा तो दीनानाथ ने एक लाख की रकम देने से इंकार कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर दीनानाथ शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।