नवीन चौहान
गुरूकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के सफाईकर्मियों ने अपने अथक परिश्रम से गुरूकुल परिसर को आकर्षण का केंद्र बना दिया है। यहां की खूबसूरती आपको अपनी ओर आकर्षित करती है। गुरूकुल का प्रांगण बेहद ही खूबसूरत है लेकिन इसकी खूबसूरती को बरकरार रखने में सफाईकर्मियों का बड़ा योगदान है।
गुरूकुल में गंदगी का कोई नामों निशान नही है। सड़क किनारे दोनों ओर छायादार पेड़ है। लेकिन उससे भी बड़ी बात की पेड़ों का कोई पत्ता सड़क पर नही है। सड़क पर कोई पन्नी तक दिखाई नही दी।
गुरूकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय परिसर को चकाचक बनाने में सफाईकर्मियों की एक लंबी चैड़ी टीम कार्य करती है। इस टीम के लोग अपनी जिम्मेदारी को बखूवी समझते है। जिसके तहत पूरे मनोभाव से गुरूकुल की साफ सफाई में जुटे रहते है।