शादी का झांसा देकर बनाए थे शारीरिक संबंध, अब जाएगा जेल




Listen to this article

न्यूज 127.
शादी का झांसा देकर महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाकर फरार हुए आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी पर पांच हजार का इनाम भी घोषित था। पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के आरोपी लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था। पुलिस ने उसे बुग्गावाला बिहारीगढ बॉर्डर से​ गिरफ्तार किया।

बन्दरजूड थाना बुग्गावाला निवासी पीड़िता द्वारा दिनांक 21.10.24 को लिखित प्रार्थनापत्र के माध्यम से गुलशेर पुत्र भूरा नि0 शहजादपुर उर्फ ढालवाला मुजफराबाद थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उ0प्र0 पर शादी का झांसा देकर शारीरिक सबंध बनाने व बाद में शादी करने से इन्कार करने के सम्बन्ध में शिकायत दी। प्राप्त शिकायत के आधार पर थाना बुग्गावाला पर मु0अ0स0 90/24 धारा 69 BNS बनाम गुलशेर पंजीकृत किया गया।

मामले को गंभीरता से लेते हुए पीड़िता का तत्काल मेडिकल परीक्षण कराकर आरोपी को दबोचने के लिए अलग-अलग जगह दबिश दी गई लेकिन आरोपी पुलिस की पहुंच से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदलता रहा। एसएसपी हरिद्वार द्वारा आरोपी पर पांच हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया।

सक्रिय किए गए मुखबिर तन्त्र द्वारा उपलब्ध करायी गई महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने दिनांक 22.10.2024 की रात को आरोपी गुलशेर को बुग्गावाला बिहारीगढ बॉर्डर आशीर्वाद वैडिंग प्वाईंट से दबोचने में कामयाबी हासिल की। आरोपी कहीं भागने की फिराक में था। विधिक कार्यवाही प्रचलित है।