तमंचे के साथ सोशल मीडिया पर धमकी भरा स्टेटस लगाना पड़ा भारी




Listen to this article

नवीन चौहान.
अवैध असलाह के साथ सोशल मीडिया पर धमकी भरे स्टेटस लगाकर दबंगई दिखाना युवक को उस वक्त भारी पड़ गया जब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से लक्सर पुलिस ने अवैध तमंचा व करतूस भी बरामद किया है।

कोतवाली लक्सर पुलिस के मुताबिक SSP हरिद्वार द्वारा अवैध हथियारों का प्रयोग करने व अवैध हथियारों के वीडियों बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर आम जनता मे भय व्याप्त करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध ठोस कार्रवाई किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। उपरोक्त क्रम में लक्सर पुलिस को सोशल मीडिया पर एक युवक का तमंचा लहराते एवं अवैध अस्लाह के साथ दबंगई दिखाने का वीडियो वायरल होने की सूचना प्राप्त होने पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लक्सर अमरजीत सिंह द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस टीम का गठन किया गया।

गठित की गई पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक-15-06-2023 को अभियुक्त शिवम उर्फ़ डीएम पुत्र राजकुमार नि0 सुल्तानपुर कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार को जसोदरपुर तिराहा सुल्तानपुर से अवैध तमंचा मय 04 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर शस्त्र अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया है। वाद गिरफ्तारी अभियुक्त को नियमानुसार मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

पुलिस पार्टी-
1- उ0नि0 मनोज नौटियाल
2- हे0का0 337 पंचम प्रकाश
2- कानि० अजीत तोमर