हरिद्वार में अश्लील हरकतों से पुरूषों को आकर्षित करने वाली आधा दर्जन महिलाएं गिरफ्तार




Listen to this article


गगन नामदेव
नगर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अभियान चलाकर आधा दर्जन महिलाओं को गिरफ्तार किया है। उक्त सभी महिलाएं रेलवे स्टेशन और रोडवेज बस स्टैंड के बाहर खड़ी होकर पुरूषों को आकर्षित करती थी। जिसके बाद होटल के कमरे में ले जाती थी। सभी महिलाएं सहारनपुर, बिजनौर, हरिद्वार और पौड़ी गढ़वाल की निवासी बताई जा रही है। सभी के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है।

आरोपी महिलाएं

शालिनी शर्मा पति दीपक शर्मा निवासी जाफरान विजय टॉकीज के पीछे कोतवाली नगर सहारनपुर. मीना पत्नी बलराम निवासी ताजपुर थाना ताजपुर जिला बिजनौर. ज्योति पत्नी अशोक वर्मा निवासी झुग्गी झोपड़ी ऋषि कुल कोतवाली नगर हरिद्वार. सोनाक्षी पत्नी लक्ष्मण सिंह निवासी झुग्गी झोपड़ी ऋषि कुल हरिद्वार. रानी पत्नी नसीम अहमद निवासी काजी सराय थाना नगीना जिला बिजनौर यूपी. सुनीता पत्नी रोशन निवासी कुंती सेल लैंसडाउन कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल. नीनी पत्नी सुनील निवासी आईटीआई कॉलोनी छत्तीसगढ़. पूनम पत्नी राज निवासी नजीबाबाद यूपी बिजनौर.

आरोपी महिलाओं को पकड़ने वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक संजीत कंडारी कोतवाली नगर. उपनिरीक्षक संदीपा भंडारी कोतवाली नगर. कॉन्स्टेबल अरुण,विजयपाल,आंचल