सिद्धेश्वर महादेव मंदिर के सामने आधी-अधूरी सड़क बनी श्रद्धालुओं की परेशानी का सबब




Listen to this article

न्यूज 127. हरिद्वार।
जगजीतपुर क्षेत्र की द्वारिका विहार कॉलोनी फेस–3 में स्थित हिन्दुओं की आस्था के प्रतीक श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर के सामने सीवर लाइन से जुड़े ठेकेदारों द्वारा किया गया सड़क निर्माण अब स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं के लिए परेशानी का सबब बन गया है। सड़क निर्माण कार्य को सतही तौर पर पूरा कर दिया गया, लेकिन साइड की मरम्मत नहीं होने से जलभराव की समस्या पैदा होने से आवागमन बाधित हो रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पूर्व में शिकायत मिलने पर विभाग की एक अधिकारी मौके पर निरीक्षण के लिए पहुंची थीं और उन्होंने संबंधित कार्यदायी संस्था को तत्काल रास्ते की मरम्मत कराने के निर्देश दिए थे। बावजूद इसके, आदेशों की अनदेखी करते हुए अब तक कोई सुधार कार्य नहीं किया गया है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि छोटे–छोटे बच्चों, बुजुर्गों और मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले भक्तों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने प्रशासन से सनातन धर्म की मर्यादा को ध्यान में रखते हुए शीघ्र सख्त निर्देश जारी कर मरम्मत कराने की मांग की है।