Har Ki Pauri Corridor: कॉरिडोर से प्रभावित किरायेदार दुकानदारों को मिलेगा मालिकाना हक




Listen to this article

न्यूज 127.
हरिद्वार पहुंचे प्रमुख सचिव डॉ आर मीनाक्षी सुंदरम ने आज हरिद्वार कॉरिडोर को लेकर स्पष्ट किया कि उसका स्वरूप कैसा होगा। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि कॉरिडोर के लिए किसी भी प्राइवेट प्रापर्टी का अधिग्रहण नहीं किया जाएगा। जाहन्वी बाजार को शिफ्ट करने का प्लान है, उसमें भी व्यापारियों से वार्ता कर सहमति बनायी जाएगी। प्रभावित दुकानदार यदि किरायेदार है तो उसे मालिकाना हक देकर नए स्थान पर शिफ्ट किया जाएगा। जाहन्वी बाजार के अलावा अन्य किसी बाजार की दुकानों को नहीं छेड़ा जाएगा।

प्रमुख सचिव ने बताया कि कॉरिडोर सरकार का मेगा प्रोजेक्ट है जो करीब 8 साल में पूरा होगा। पहले चरण में चार कार्यों पर फोकस किया जा रहा है। इसमें हरकी पैडी क्षेत्र का विस्तार, सती कुंड का सौंदर्यीकरण, रोडी बेलवाला का विकास और चंडीघाट क्षेत्र में नया बस अड्डा शामिल है। यह बस अड्डा आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा। इसमें शापिंग कॉम्पलैक्स भी होगा। प्रोजेक्ट की फिलहाल डीपीआर बन रही है। इसे तैयार होने में अभी सात आठ महीने लगेंगे, डीपीआर तैयार होने के बाद उसका प्रजेंटेशन होगा, जिसके बाद उसे फाइनल रूप देकर काम शुरू किया जाएगा।

नहीं पहुंचे विरोध करने वाले
बताया कि हमनें आज सभी लोगों को बातचीत के ​लिए बुलाया था। जो लोग कॉरिडोर का विरोध कर रहे थे उन्हें भी बुलाया गया था लेकिन वो बैठक में नहीं आए। ऐसे लोग सुनी सुनाई बातों पर विश्वास कर इस प्रोजेक्ट का विरोध कर रहे हैं जबकि हम बताना चाहते हैं ​कि इस प्रोजेक्ट में किसी का अहित नहीं होने दिया जाएगा। शहर के पौराणिक स्वरूप को बरकार रखते हुए ही कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा।

बैठक में हरकी पैड़ी क्षेत्र में खुले स्थल के विकास के लिए जाह्नवी मार्केट की शिफ्टिंग पर चर्चा हुई। श्रद्धालुओं को स्नान के लिए अधिक स्थान उपलब्ध कराए जाने के लिए घंटाघर और वीआईपी घाट के बीच गंगा में मालवीय द्वीप की ही तरह एक ओर द्वीप विकसित करने की बात सामने आयी। महिला घाट के विस्तार, बस अड्डे के स्थानांतरण व हरकी पैड़ी सौंदर्यीकरण पर चर्चा हुई।

डामकोठी में आज सचिव शहरी विकास डॉ आर मीनाक्षी सुंदरम ने अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह, एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल, एचआरडीए के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान, नगरायुक्त वरूण चौधरी समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे।

चंडीघाट शिफ्ट होगा बस अडडा
बैठक में बताया गया कि हरिद्वार शहर का बस अड्डा चंडी घाट शिफ्ट होगा। बस अड्डे को भव्य बनाया जाएगा। इस अंतर्राज्यीय बस अड्डे में शॉपिंग कॉम्पलैक्स भी निर्मित किया जाएगा ताकि यात्री यहां से सामान भी खरीद कर अपने साथ ले जा सके। पुरान बस अड्डे पर शापिंग कॉम्पलैक्स का निर्माण किया जाएगा।