ऐच्छिक ब्यूरो की मेहनत रंग लाई, तीन परिवारों में लौटाई खुशियां




Listen to this article

नवीन चौहान.
पुलिस लाइन रोशनाबाद में महिला ऐच्छिक ब्यूरो की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में ऐच्छिक ब्यूरो की अध्यक्षा दीपाली सिंह, सीओ सिटी/लाइन जूही मनराल, महिला हेल्पलाइन प्रभारी अनीता शर्मा, सदस्य विनोद शर्मा (समाजशास्त्री), विदुशी चतुर्वेदी (अधिवक्ता), एकता अरोड़ा (समाज सेविका) द्वारा प्रतिभाग किया गया।

बैठक में महिला हेल्पलाइन हरिद्वार में प्रचलित जटिल पारिवारिक विवादों को सुना गया व परिवारों को टूटने से बचाने के लिए समझाया गया। बैठक में चुने गए जटिल पारिवारिक प्रकरणों में से 03 पारिवारिक प्रकरणों में ऐच्छिक ब्यूरो के सदस्यों के समझाने पर आपसी सहमति से साथ साथ रहने का समझौता हुआ एवं 02 प्रकरणों में सुलह के लिए अग्रिम तिथि दी गई।