खूबसूरत दुल्हन पाने की चाहत में ठगी का शिकार, जानिये पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान, हरिद्वार। दुल्हन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला गिरोह हरिद्वार और रूड़की में सक्रिय हो गया है। गिरोह ने करीब एक दर्जन लोगों से हजारों रूपये की ठगी की हैं। ठगी के धंधे को परवान चढ़ाने के लिये आरोपियों ने एक सोशल साइट बनाई हुई है। जिसका विज्ञापन अखबारों में दिया जाता है। दुल्हन पाने की चाहत में लोग ठगी का शिकार हो जाते है। ऐसे की गैंग का पर्दाफाश करने के लिये हरिद्वार पुलिस जुटी हुई है। पीड़ितों ने हरिद्वार पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है।
बरेली निवासी संजीव कुमार ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय करता है। संजीव ने अखबार में शादी कराने का विज्ञापन पढ़ा। जिसके बाद संजीव ने शादी कराने वाली एक वेबसाइट संचालाकों से बात की। संचालकों ने लड़कियों से संजीव की बात करवाई और बैंक एकाउंट नम्बर दिया। लड़कियों ने संजीव से बैंक एकाउंट में 11 हजार रुपये जमा कराने को कहा और कई रिश्ते बताए। संजीव ने 24 नम्बर को एकाउंट में 11 हजार रुपये जमा करा दिए। जिसकी रसीद उन्होंने संजीव को दे दी। रुपये जमा होने के बाद वेबसाइट संचालकों ने बात करने से इंकार कर दिया। तब संजीव का ठगी होने का पता चला। जब वेबसाइट संचालकों के मोबाइल पर फोन किया तो उनका मोबाइल बंद आया। आखिरकार पीड़ित संजीव ने मामले की शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार वीके को की। पुलिस गिरोह को पकड़ने में जुट गई है।