नवीन चौहान, हरिद्वार। केन्द्रीय अर्थ एवं साख्यिकी मंत्री एवं कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री डी. वी. सदानन्द गौड़ा ने कहा कि भारत विश्व गुरु बनने की दिशा में कदम बढ़ा रहा है। अगले दो वर्षों में भारत लीविंग स्टैर्ण्ड के मामले में नम्बर एक की पोजीशन पर जा जाएगा। कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार में 12 लाख करोड़ के घोटाले हुए हैं। लेकिन जबसे केन्द्र की कमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संभाली है भारत में भ्रष्टाचार के मामलों में कमी आई है। नोटबंदी और जीएसटी के बाद भ्रष्टाचार काफी हद तक कम हुआ है। मोदी सरकार में एक भी घोटाला सामने नहीं आया है। यह भारत सरकार की बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने बताया कि उनके गुरु स्वामी ब्रह्मानन्द सरस्वती महाराज के आश्रम की एक शाखा उत्तरी हरिद्वार में निर्मित हुई है, जिसका उद्घाटन करने के लिए वे यहां पहुंचे हैं।
केन्द्रीय अर्थ एवं सांख्यिकी मंत्री एवं कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री डी. वी. सदानन्द गौड़ा शनिवार की सुबह डाम कोठी पहुंचे। वहां उन्होंने गंगा दर्शन किए और मां गंगा को प्रणाम किया। इस दौरान उन्होंने न्यूज 127 डॉट कॉम के सम्पादक नवीन चौहान से अर्थ सांख्यिकी पर खुलकर बातचीत की। श्री गौड़ा ने कहा कि विश्व साख्यिकी की रिपोर्ट सामने आई है। 93 देशों की विश्व रिपोर्ट में भारत के नागरिकों का रहन-सहन और कारोबार बेहतर बताया गया है। जबकि वर्ल्ड रिपोर्ट के मुताबिक भारत के 130 स्थानों में 30 स्थान अपग्रेड हुए हैं। कहा कि शेष 100 स्थान भी अगली रिपोर्ट में अपग्रेड की सूची में स्थान बना लेंगे। उन्होंने आशा जताई की अगले दो वर्षां में भारत नम्बर एक की पोजीशन पर आ जाएगा। उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार में लूटखसोट जमकर होती थी, लेकिन मोदी सरकार के सत्ता संभालने के बाद सभी कार्य पारदर्शिता से हो रहे हैं। यही कारण है सरकार के साढ़े तीन वर्षों के कार्यकाल में एक भी भ्रष्टाचार का मामला सामने नहीं आया है। उन्होंने कहा कि पारदर्शी सरकार और नवीनतम तकनीक का उपयोग कर देश को तरक्की के मार्ग पर अग्रसरित करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने में नोटबंदी व जीएसटी कारगर साबित हुए हैं।
केन्द्रीय मंत्री गौड़ा बोले, दो वर्षों में भारतीयों का रहन-सहन होगा नम्बर वन, जानिए पूरी खबर


