डीएवी स्कूल में हरेला पर्व की धूम, 147 नए औषधीय पौंधे रोपित

dav school


Listen to this article


नवीन चौहान
डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल जगजीतपुर के प्रांगण में हरेला पर्व की धूम रही। स्कूल की एनएसएस इकाई के स्वयंसेवकों व अन्य छात्रों और शिक्षकों के साथ मिलकर करीब 147 पौंधे रोपित किए। इस दौरान कार्यवाहक प्रधानाचार्य मनोज कपिल जी ने उत्तराखंड में मनाए जाने वाले हरेला पर्व की जानकारी बच्चों को दी। तथा मनुष्य जीवव में पेड़ों के महत्व पर भी प्रकाश डाला।

पोंधे रोपित करते हुए डीएवी के बच्चे


उत्तराखंड सरकार से प्राप्त निर्देशों के अनुसार डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल जगजीतपुर में भी हरेला पर्व उत्सव के रूप में पूरे धूमधाम के साथ मनाया गया।
डीएवी स्कूल की एनएसएस इकाई के स्वयंसेवकों व अन्य छात्रों और शिक्षकों ने कार्यवाहक प्रधानाचार्य मनोज कपिल के निर्देशन में स्कूल परिसर में और उसके आसपास लगभग 147 फलदार, छायादार एवं औषधीय पौधे लगाए और पानी दिया। इस अवसर पर छात्रों ने न केवल नए पौधे लगाए बल्कि उन पौधों की देखभाल करना भी सीखा जो पिछले साल हरेला उत्सव पर लगाए गए थे। पौधारोपण को लेकर विद्यार्थियों में खासा उत्साह देखा गया और भविष्य में भी सभी पौधों की पूर्णतया देखभाल करने का संकल्प लिया।