नवीन चौहान, हरिद्वार। सात साल की मासूम को अश्लील फिल्म दिखाकर उसके साथ गलत हरकत करने वाले आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बिजनौर का रहने वाला है और सिडकुल में नौकरी करता है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। घटना ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र की है।
ज्वालापुर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक संजीव थपलियाल ने बताया कि क्षेत्र निवासी एक पीडि़ता ने तहरीर दी। बताया कि उसके पड़ोस में बिजनौर के थाना रायपुर निवासी रमेश पुत्र बेगराज किराये के घर में रहता है। पीडि़ता ने बताया कि वह सिडकुल में नौकरी करती है। घर में उसकी सात साल की बच्ची अकेली रहती है। पड़ोसी रमेश उसके पड़ोस में रहने के कारण बच्ची से बोलता है। उसके काम पर जाने के दौरान रमेश उसकी बच्ची को गंदी फिल्म मोबाइल में दिखाता है तथा उसके गुप्तांग से छेड़खानी करता है। जब उसकी बच्ची ने गुप्तांग में दर्द होने की बात उसको बताई तो पूरी घटना का पता चला। पीडि़ता की तहरीर पर पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर लिया और आरोपी रमेश को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी रमेश ने पुलिस पूछताछ में अपना जुर्म कबूल किया है। पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है।
ब्लू फिल्म दिखाकर बच्ची के गुप्तांग से छेड़खानी करने वाला गिरफ्तार, जानिए पूरी खबर


