न्यूज 127.
सरकार के तीन साल पूरा होने पर ऋषिकुल मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों के लाभार्थियों को लाभांवित किया गया। जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत बहादर पुर जटट को जनपद में स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर मुख्यमंत्री पुरस्कार के तौर पर 5 लाख रूपये का चैक प्रदान किया गया। बाल विकास विभाग द्वारा 10 महिलाओं को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट प्रदान की गई।

कृषि विभाग द्वारा आर्यन एग्रो स्वायत्त सहकारिता समिति को सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाईजेशन के योजना के अन्तर्गत 8.58 लाख रूपये की सब्सिडी का चैक प्रदान किया गया। उद्यान विभाग द्वारा बागवानी योजनान्तर्गत दो किसानों को 75-75 हजार रूपये के चैक प्रदान किये गये। सहकारिता विभाग द्वारा समय सिंह को डीडी किसान कल्याण योजना में 1 लाख 50 हजार, बिरमी देवी को 1 लाख, सोनी को 1 लाख 60 हजार तथा सेवा राम को 3 लाख रूपये का चैक दिया गया। पशुपालन विभाग द्वारा दो लाभार्थियों को 26000 रूपये के चैक, मत्स्य विभाग द्वारा अक्षय कुमार को सीएम मत्स्य सम्पदा योजना में 1.8750 लाख रूपये तथा खलील को 3.30 लाख रूपये का चैक प्रदान किया गया।

ग्राम्य विकास विभाग द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत 15 व्यक्तियों को 52.50 लाख रूपये के चैक वितरित किये गये। समाज कल्याण विभाग द्वारा 6 व्यक्तियों को अटल आवास योजनान्तर्गत 3.20 लाख रूपये के चैक प्रदान किये गये। एक दिव्यांग व्यक्ति को बैशाखी तथा एक को व्हील चेयर प्रदान की गई। श्रम विभाग द्वारा 5 लाभार्थियों को पुत्री विवाह उपरान्त 51-51 हजार रूपये के चैक प्रदान किये गये तथा 10 व्यक्तियों को कंबल, छाता व सैनेटरी नैपकिन प्रदान की गई।
डेयरी विभाग द्वारा 5 समितियों को एनसीडीसी योजनान्तर्गत 2-2 दुधारू पशु क्रय हेतु 1.60-1.60 लाख रूपये के कुल 8 लाख रूपये के चैक प्रदान किये गये। खेल विभाग द्वारा सीएम उदयीमान खिलाड़ी योजनान्तर्गत 4 लाभार्थियों को प्रतिमाह छात्रवृत्ति के 1500-1500 के चैक प्रदान किये गये। उद्योग विभाग द्वारा 6 व्यक्तियों एवं ईकाईयों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये।