हरिद्वार: सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत




Listen to this article

नवीन चौहान.
शहर के आर्यनगर चौक के पास एक बाइक सवार की सड़क हादसे में मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया।

पुलिस के मुताबिक आर्य नगर चौक से ऊंचा पुल को जाने वाले सड़क पर सलमान पुत्र अख्तर निवासी हजावान कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार उम्र 22 वर्ष कनखल में रामदेव पुलिया के पास एक नाई की शॉप में काम करता था। दिन में वह समय लगभग 3:00 बजे दुकान से अपने घर हज्जाबान खाना खाने के लिए मोटरसाइकिल से जा रहा था।

आर्य नगर चौक के पास बैंक ऑफ इंडिया के सामने एक ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराने के कारण सलमान उपरोक्त की मौके पर ही मृत्यु हो गई। जिसका शव पुलिस द्वारा सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है एवं परिजनों को सूचना दी गई है। पंचायत नामा व अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।