बस से कुचलकर युवती की मौत, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान, हरिद्वार। कान्वेंट स्कूल विकास नगर देहरादून की एक बस ने स्कूटी सवार एक युवती को टक्कर मार दी। जिससे युवती की बस से कुचलकर मौके पर ही मौत हो गई। जबकि स्कूटी चला रहे मृतका के पिता को भी चोंटें आई हैं। सूचना पर ट्रैफिक पुलिस ने टक्कर मारने वाली बस को शंकराचार्य चौक पर पकड़ लिया। बस में स्कूली बच्चे सवार थे। पुलिस ने बस चालक को गिरफ्तार कर बस को सीज कर दिया है। घटना नगर कोतवाली क्षेत्र के पंतद्वीप की है।
रोड़ीबेलवाला चौकी प्रभारी ठाकुर सिंह ने बताया कि रोड़ीबेलवाला पुल के पास ओवरटेक करने के चलते एक स्कूली बस ने एक स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से स्कूटी पर सवार एक युवती नीचे गिर गई। जबकि चालक पिता दूसरी दिशा में गिर गये। युवती पर बस का पहिया चढ़ गया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घायल पिता की पहचान हरीश ममगई के रूप में हुई। जबकि मरने वाली उसकी बेटी मेघा ममंगई उम्र 22 वर्ष निवासी शिवम् एन्क्लेव, अजंता होटल, हरिपुर कलां, देहरादून बताया गया है। मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टक के लिये भेज दिया है। आरोपी बस चालक को हिरासत में ले लिया है। बस स्कूल के बच्चों का टूर लेकर किस्ट्रल वर्ल्ड जा रही थी।