हरिद्वार के बिजनेसमैन को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान, हरिद्वार। हरिद्वार के बिजनेसमैन और बहुजन पार्टी से जुड़े नेता अनिल जेतली को चैक बाउंस के मुकदमे में ज्वालापुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी अनिल जेतली का देहरादून कोर्ट से वारंट था। देहरादून पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है।
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि हरिद्वार के व्यापारी और नेता अनिल जेतली का देहरादून कोर्ट से वारंट जारी हुआ था। वारंट चैक बाउंस के मामले का था। पुलिस ने गिरफ्तार कर देहरादून पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। बताते चले कि अभी हाल के दिनों में ही अनिल जेतली के प्रतिष्ठान पर आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा था। जहां से उनके कारोबार से जुड़े तमाम दस्तावेज कब्जे में लिये थे। सूत्रों से जानकारी मिली है कि आयकर विभाग ने अनिल जेतली पर करोड़ों की पेनाल्टी लगाई थी।