न्यूज 127
लूट के जिस आरोपी को पुलिस ने देर रात मुठभेड के बाद गिरफ्तार किया वो बदमाश सुबह अस्पताल से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पैर में गोली लगने के बावजूद बदमाश कैसे फरार हो गया इस पर भी सवाल खड़ा हो गया है।
बतादें देर रात पुलिस ने अंशुल नाम के बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था। पुलिस ने बताया था कि अंशुल फरवरी माह में नन्हेडा में हुई लूट की घटना में शामिल था। मुठभेड़ के बाद एक बदमाश फरार भी हुआ, उसको भी जल्द पकड़ने का दावा पुलिस ने किया था।
जिस बदमाश को पकड़ने के लिए एसएसपी ने भगवानपुर पुलिस की पीठ थपथपायी थी अब उसी पुलिस टीम को फटकार भी लगी है। फरार बदमाश की तलाश के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है।
बताया गया कि बदमाश सुबह लघुशंका के लिए शौचालय गया और वहीं से खिड़की से कूदकर फरार हो गया। काफी देर तक जब वह बाहर नहीं निकला तब उसके फरार होने का पता चला।