लखनवी मिजाज नेताजी के भाई ने किया कांग्रेस का प्रचार




Listen to this article

नवीन चौहान, हरिद्वार। लखनवी नेता जी ने हर तरह से भाजपा की लुटिया को चुनावों में डुबोने का कार्य किया। इसकी झलक चुनाव प्रचार के दौरान मिली। नेताजी के भाई ने कांग्रेस के लिए खुलकर काम किया और कांग्रेस प्रत्याशी के लिए घर-घर जाकर वोट मांगे। यही कारण रहा की नेताजी के वार्ड से कांग्र्रेस प्रत्याशी की जीत हुई। यदि नेताजी का परिवार अपनी ही पार्टी की जड़ों में मट्ठा देने का कार्य न करता तो परिणाम कुछ और हो सकते थे।