कांग्रेसी नेताओं ने की छह लाख की ठगी, गिरफ्तार, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान, हरिद्वार। पटवारी की सरकारी नौकरी लगाने की एवज् में कांग्रेसी नेता ने एक पुलिस महकमें में सहायक के पद पर कार्यरत व्यक्ति के करीब छह लाख की रकम ठग ली। पीड़ित की जब नौकरी नहीं लगी तो वह अपनी रकम वापस मांगने लगा। आरोपियों ने पीड़ित को कई बार टरका दिया। आखिरकार पीड़ित ने पुलिस की शरण ली। आरोपियों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज करा दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि नरेश कुमार पुत्र बिजेन्द्र सिंह निवासी पुलिस लाईन रोशनाबाद धोबी का काम करता है। बिजेन्द्र ने अपने बेटे नरेश की पटवारी भर्ती में नौकरी का आवेदन किया। इस दौरान नरेन्द्र राजश्री पुत्र तिलकराज निवासी मोदीनगर गाजियाबाद, हाल निवासी सीतापुर ज्वालापुर, अलीम पुत्र यामीन निवासी जमालपुर कलां हरिद्वार से सम्पर्क हुआ। दोनों लोगों ने खुद को कांग्रेस पार्टी का पदाधिकारी बताते हुए नौकरी लगाने की बात कही। जिसकी एवज् में करीब छह लाख रुपये की मांग की। बिजेन्द्र ने पांच लाख और उसके बाद 87 हजार की रकम किश्तों में दी। जब नौकरी नहीं लगी तो वह अपनी रकम वापस मांगने लगा, लेकिन आरोपियों ने रकम नहीं लौटाई। जिसके बाद पीड़ित की तहरीर पर मुकद्मा दर्ज कर आरोपी नरेन्द्र और अलीम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।