शराब का ठेका हटाने को लेकर दो अक्टूबर को जेल भरो आंदोलन, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान, हरिद्वार।

जगजीतपुर स्थित शराब के ठेके से आजिज सैंकड़ों लोगों ने ठेका हटाने के विरोध में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। ठेके के विरोध में अखिल भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सैनानी एवं उत्तराधिकारी संयुक्त संगठन हरिद्वार के तत्वावधान में धरना प्रदर्शन किया गया।जिसमें रिटायर्ड प्रोफेसर भारत भूषण की अध्यक्षता में कांग्रेसी नेता मुरली मनोहर ,पूर्व विधायक अमरीश कुमार ,प्रज्ञा कुंज के संस्थापक जितेंद्र रघुवंशी , जगजीतपुर प्रधान पति दिनेश वालिया सहित तमाम गणमान्य नागरिकों ने जनहित में ठेका हटाने के लिये अपने विचार व्यक्त किये। संस्था के अध्यक्ष आशीष गौड़ ने कहा कि समाज की इस कुरीति को दूर करने हेतु संघर्ष को अंतिम चरण तक जारी रखा जायेगा। सभी ने संकल्प लिया कि दो अक्टूबर को गांधी जयंती के दिन सत्याग्रह का मार्ग अपनाते हुए क्षेत्र की जनता जेल भरो आंदोलन करने को विवश होगी। धरने में आस पास से सभी कालोनी वासियों ने हिस्सा लिया। आंदोलन में सुमित त्यागी,दीपक भंडारी,मानव,कुलदीप चौधरी आदि लोगों ने हिस्सा लिया। बताते चले कि लक्सर हरिद्वार की मेन सड़क पर जगजीतपुर में चलने वाले इस ठेके के आसपास तमाम शिक्षण संस्थान है। जहां हजारों की संख्या में स्कूली बच्चे शिक्षा ग्रहण करते है। लेकिन ठेके पर लगने वाली भीड़ और आये दिन होने वाले झगड़े से बच्चों में मानसिक तौर पर बुरा प्रभाव पड़ता है।