हरिद्वार के क्रिकेट खिलाड़ी देहरादून में दिखाएंगे जौहर, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान,

हरिद्वार। देहरादून में आयोजित होने वाली अंतर जनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता के जनपद हरिद्वार के खिलाड़ियों का चयन भल्ला कॉलेज स्टेडियम में किया गया। खिलाड़ियों का चयन और क्रिकेट का गुर सिखाने के लिये मेरठ के क्रिकेट कोच अतहर अली हरिद्वार पहुंचे। हरिद्वार के बाद लक्सर और रूड़की के क्रिकेट खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा।
जनपद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज सहगल ने बताया कि इसी माह देहरादून में अंतर जनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिये हरिद्वार जनपद के खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। रविवार को मेरठ के कोच अतहर अली के निर्देशन में 17 खिलाड़ियों का चयन किया गया। चयनित होने वाले खिलाड़ियों में मयूर पाल, वैभव गुप्ता, रोहन सहगल, मनीष भट्ट, उोवेश, आसिम, प्रियव्रत तोमर, नीशू राव, अग्रज मिश्रा, जगत राम, किशन पाल, आकाश चौधरी, राहुल सिंह, आशीष गिरी, निकेत कुमार और सलज काला शामिल है। एसोसिएशन की ओर से प्रकाश, अशोक वर्मा, पिंकल तोमर, सुशान्त महेन्दू्र मौजूद रहे।