सिडकुल के निर्माणाधीन गोदाम में करंट लगने से दो की मौत, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान, हरिद्वार। सिडकुल स्थित एक निर्माणाधीन गोदाम में करंट लगने से दो लोगां की मौत हो गई। जबकि परिजन दोनों की धंडकनें चलने का अंदेशा जता रहे हैं। घटना सिडकुल क्षेत्र की है।
सिडकुल कार्यवाहक थाना प्रभारी दीपक कठैत ने बताया कि सुबह नौ बजे सलेमपुर चौके पास एक लाल सिंह नाम के व्यक्ति के निर्माणाधीन गोदाम में दो लोगों के 11 हजार वोल्ट के करंट की चपेट में आने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों युवक मृत अवस्था में थे। दोनों की पहचार सोनू ऊर्फ चन्द्रशेखर उम्र 34 वर्ष पुत्र बलवीर व विक्की ऊर्फ विक्रम पुत्र करमवीर निवासीगण ब्रह्मपुरी सिडकुल के रूप में हुई। पुलिस की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने दोनों की धड़कने चलने की बात कहकर जिला चिकित्सालय लेकर गए हैं। जबकि पुलिस दोनों को मृत मान रही है।