कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने जिला सूचना अधिकारी को किया सम्मानित, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान, हरिद्वार। कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने गणतंत्र दिवस पर्व पर जिला सूचना अधिकारी अर्चना को उत्कृष्ट कार्य करने के लिये प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उनको ये पुरूस्कार जिला सूचना विभाग के कार्यां का बेहतर तरीके से निर्वहन करने के लिये दिया गया है। इनके अलावा जिला सूचना विभाग की ही अतिरिक्त सूचनाधिकारी जानकी को भी प्रशस्त्रि पत्र देकर सम्मानित किया गया।
पीसीएस अफसर अर्चना वर्तमान में जिला सूचना अधिकारी के पद पर हरिद्वार में कार्यरत है। अर्चना ने हरिद्वार जनपद में रहने के दौरान तमाम विषम परिस्थितियों में अपने फर्ज को बखूवी अंजाम दिया। मुख्यमंत्री से लेकर जिला प्रशासन की तमाम कार्य योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का कार्य किया। अपने मधुर व्यवहार और कर्तव्यनिष्ठा से मीडिया बंधुओं के बीच बेहतर तालमेल स्थापित किया। इसी के चलते जिला प्रशासन की ओर से उत्कृष्ट कार्य करने की सूची में अर्चना का नाम शामिल किया गया। पुलिस लाइन रोशनाबाद में आयोजित गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने अर्चना को प्रशस्त्रि पत्र देकर पुररूकार से नवाजा गया। इस पुरस्कार मिलने के बाद हरिद्वार जिला सूचना विभाग में खुशी का माहौल है।