हरिद्वार के डीएम सी रविशंकर ने दिखायी मानवता, राहत शिविर में रूके लोगों के लिए की भोजन की व्यवस्था




Listen to this article

नवीन चौहान.
हरिद्वार के डीएम सी रविशंकर ने दरियादिली और मानवता का परिचय देखते हुए राहत शिविर में रूके लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था करायी। दरअसल चमोली में ग्लेशियर के फटने से सामने आयी आपदा के बाद हरिद्वार में भी अलर्ट जारी करते हुए गंगा किनारे के इलाकों में रहने वाले लोगों को राहत शिविर में ठहराने की की व्यवस्था की गई।
डीएम रविशंकर के ​निर्देश पर सरकारी अमला उन इलाकों में पहुंचा जहां गंगा का जल स्तर बढ़ने पर बाढ़ का खतरा बना हुआ है। सभी इलाकों को खाली कराते हुए वहां रह रहे लोगों को राहत ​शिविरों में रूकने की व्यवस्था करायी गई। इसी क्रम में डीएम सी रविशंकर ने राहत शिविर में रूके लोगों के लिए रात के भोजन की व्यवस्था भी करायी। डीएम द्वारा करायी गई व्यवस्था के बाद राहत शिविर में लोगों को रात का भोजन दिया गया, जिससे शिविर में रूके लोगों ने उनका आभार व्यक्त किया।