हरिद्वार। गांधी जयंति के उपलक्ष्य में पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा स्वच्छता के क्षेत्र में स्वच्छ भारत मिशन के क्रियांवयन से सम्बंधित विषयों के समाधान के समूह स्रोत विचारों और नवाचारों को संग्रहित करने हेतु स्वच्छाथन 1.0 में प्रतिभाग करने एवं स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत माहवारी स्वच्छता प्रबंध हेतु किए गए अभिनव प्रयास हेतु दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर को स्वच्छ भारत दिवस 2 अक्टूबर के अवसर पर सम्मानित किया गया । यह सम्मान माननीय राज्यपाल डा0 के के पाॅल एवं मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा ओएनजीसी के एएमएन घोष आॅडिटोरियम देहरादून में प्रदान किया गया जिसमें प्रोजेक्ट में शामिल विद्यार्थियों कृतिका डेयोंडी, श्रृष्टि यादव, वैभव बंसल, गर्वित अरोड़ा, शुभम सिंह, अन्नया गर्ग, सलोनी देशवाल, अवंतिका सिंह, अर्चिता जैन, रितिका गुप्ता सहित शिक्षकों संगीता जोशी एवं संत कुमार शर्मा ने प्रतिभागिता की तथा सम्मान प्राप्त किया। इस उपलब्धि पर भेल के जीएम इंचार्ज ने डीपीएस रानीपुर को बधाई दी है । प्रधानाचार्य श्री के सी पाण्डेय ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि डीपीएस रानीपुर आगे भी स्वच्छता कार्यक्रमों मे बढ चढ कर प्रतिभाग करेगा और हमारे विद्यार्थी नूतन विचारों एवं प्रयोगों से स्वच्छ भारत अभियान में अपनी भागीदारी करते रहेंगे।
—-