न्यूज 127.
हरिद्वार पुलिस की देर रात हुए बदमाशों के साथ मुठभेड़ में एक बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गया। उसके पैर में गोली लगी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी नन्हेडा में हुई लूट की घटना में शामिल था।
पुलिस के मुताबिक 07.04.2025 को मुखबिर खास ने सूचना दी कि 06.02.2025 को जो नन्हेडा में लूट हुई थी उसका एक आरोपी अंशुल अभी एक अन्य व्यक्ति के साथ बुलेट मो0सा0 से मंगलौर की साईड से भगवानपुर की तरफ आ रहा है।
सूचना पर तत्काल रवाना हुई थाना भगवानपुर पुलिस टीम ने कुंजा बहादुरपुर के बाहर रेल पटरी के किनारे बदमाशों की तलाश में सघन चैकिंग शुरु की। कुछ समय पहले एक बुलेट पर दो संदिग्ध आते दिखाई दिये तो पुलिस ने उन्हे रोकने का प्रयास किया गया। बुलेट सवार संदिग्ध द्वारा फायर झोंकने पर पुलिस पार्टी ने आड़ लेते हुए जवाबी फायरिंग की जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी है।
घायल बदमाश की पहचान अंशुल के रूप में हुई है जिसे उपचार के लिए रुड़की अस्पताल में भेजा गया है। अन्य एक बदमाश मौके से अन्दर जंगल की तरफ भाग गया है जिसकी तलाश हेतु पुलिस टीम द्वारा काम्बिंग की जा रही है ।