हरिद्वार हरकी पैड़ी पर उमड़ा आस्था का सैलाब, शांतिपूर्ण चल रहा स्नान, देंखे वीडियो




Listen to this article


नवीन चौहान

हरिद्वार हरकी पैड़ी पर आस्थावान श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा है। माघ पूर्णिमा स्नान पर गंगा में डुबकी लगाने के लिए दूर दराज से श्रद्धालु हरिद्वार पहुंच रहे है। कुंभ मेला प्रशासन और जिला प्रशासन व पुलिस नेे आपसी समन्वय से सुरक्षा के चाक चौबंद प्रबंध किए है। चप्पे—चप्पे पर पुलिस बल तैनात है। पुलिस मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराया जा रहा है।


शनिवार को माघ पूर्णिमा स्नान
पव को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन और पुलिस ने युद्ध स्तर पर तैयारियां की गई है। स्नानार्थियों की सुरक्षा के बाबत जिला प्रशासन ने कमर कस ली। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ तड़के हरकी पैड़ी पर पहुंचना शुरू हो गई। जिलाधिकारी सी रविशंकर ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मददेनजर जिला प्रशासन से लगातार जानकारी ले रहे है। जिलाधिकारी सी रविशंकर व एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने हरकी पैड़ी पर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। प्रशासन और पुलिस डयूटी पर संतुष्टि जाहिर की। स्नान का क्रम जारी है।