नवीन चौहान, हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी विश्व विद्यालय के पूर्व छांत्र संघ अध्यक्ष अमरदीप चौधरी को कनखल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अमरदीप चौधरी ने मध्य रात्रि एक व्यक्ति के घर में घुसकर गाली गलौच की और जान से मारने की धमकी दी।
कनखल थाना प्रभारी ओमकांत भूषण ने बताया कि मध्य रात्रि अमरदीप चौधरी पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए एक व्यक्ति की तलाश में राजा गार्डन जगजीतपुर पहुंचा। वहां अमरदीप चौधरी ने अपने साथी अंकुर के साथ मिलकर राजीव से मारपीट की। पुलिस ने राजीव पुत्र सिकंदर निवासी राजा गार्डन की तहरीर पर अमरदीप चौधरी और अंकुर के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर लिया है। आरोपी अमरदीप को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
गुरुकुल कांगड़ी का पूर्व छांत्र संघ अध्यक्ष गिरफ्तार, जानिए पूरी खबर


