हरिद्वार के उद्योगपति को राजस्थान पुलिस ने मेरठ से लिया हिरासत में




Listen to this article

नवीन चौहान.
हरिद्वार के एक बड़े उद्योगपति को राजस्थान पुलिस ने दिल्ली से वापस हरिद्वार लौटते समय मेरठ से अपनी हिरासत में ले लिया।

जानकारी के अनुसार शुरू में चर्चा थी कि उद्योगपति का अपहरण हो गया है, लेकिन बाद में स्थिति स्पष्ट हुई तो पता चला कि उन्हें राजस्थान पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया है।
बताया जा रहा है कि उद्योगपति तोष जैन का जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। आरोप है कि जिस व्यक्ति से उनका विवाद चल रहा है उसने राजस्थान के हनुमानगढ़ थाने में हरिद्वार के उद्योगपति तोष जैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इसी मुकदमे के सिलसिले में राजस्थान पुलिस ने तोष जैन को मेरठ जिले के सिवाया टोल प्लाजा के पास से हिरासत में लिया है। थाना कनखल प्रभारी दीपक कठैत ने बताया कि इस तरह की सूचना मिली है, राजस्थान पुलिस से संपर्क कर विस्तृत जानकारी हासिल की जा रही है।