हरिद्वार के केबिल ब्रिज पर चढ़ा युवक उतरने को तैयार नहीं




Listen to this article

नवीन चौहान
कांवड़ मेले की सुरक्षा व्यवस्था में जुटी हरिद्वार पुलिस के लिए एक युवक ने मुसीबत खड़ी कर दी। हरिद्वार—दिल्ली नेशनल हाइवे पर हरकी पैड़ी के समीन बने केबिल ब्रिज पर एक युवक चढ़ गया। युवक को उतारने के प्रयास किए जा रहे है। लेकिन युवक नीचे आने को तैयार नही है। लोग वीडियो बना रहे और सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे है। पुलिस युवक को उतारने के लिए जददोजहद करने में लगी है। Fwd: Watch “हरिद्वार के केबिल पुल पर चढ़ा युवक” on YouTube