हरिद्वार के सरकारी स्कूल ने जीत लिया एसडीएम का दिल, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान, हरिद्वार। राजकीय जूनियर हाईस्कूल आन्नेकी को देखकर एसडीएम मनीष सिंह अभिभूत हो उठे। उन्होंने प्रधानाध्यापक सुखबीर सिंह चौहान के अथक प्रयासों की प्रशंसा की तथा उनके साथ फोटो खींचकर फेसबुक पर अपलोड की। इसी के साथ उन्होंने स्कूल परिसर के मनोहरम दृश्यों को भी कैमरे में कैद कर फेसबुक पर अपलोड किया। उन्होंने यह कम अन्य स्कूलों को सुखबीर चौहान से प्रेरणा लेने के लिए किया। FB_IMG_1511946227113
हरिद्वार जनपद के बहादराबाद विकास खण्ड क्षेत्र के आन्नेकी गांव में राजकीय जूनियर हाईस्कूल है। इस स्कूल के प्रधानाध्यापक सुखबीर सिंह चौहान हैं। जो बच्चों को शिक्षित करने का कार्य कर रहे हैं। एसडीएम मनीष सिंह सरकारी स्कूलों का निरीक्षण कर रहे हैं। इसी दौरान उनका दौरा आन्नेकी के इस स्कूल में हुआ। जब उन्होंने स्कूल में प्रवेश किया तो स्कूल की साफ-सफाई, हरे-भरे पेड़ और दीवारों पर प्रेरणाप्रद स्लोगन लिखे हुए दिखाई दिए। उन्होंने स्कूल के शौचालयों पर नजर डाली तो छह शौचालय साफ-सुथरी हालत में मिले। स्कूल में सभी कुछ व्यवस्थित दिखाई दिया। विद्यालय की दीवार पर सामान्य ज्ञान के साथ महत्वपूर्ण जानकारी लिखी हुईं थी। एसडीएम मनीष सिंह इस सब को देखकर पूरी तरह अभिभूत हो उठे और अचंभित रह गए। जब उन्होंने प्रधाध्यापक सुखबीर सिंह चौहान से मुलाकात की तो पता चला कि वह राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित हैं। यह स्कूल नीजि स्कूलों को पूरी चुनौती देता है। एसडीएम मनीष सिंह ने प्रधानाध्यापक सुखबीर सिंह चौहान के कार्यों की प्रशंसा करते हुए विद्यालय की तमाम फोटो कैमरे में कैद कीं और फेसबुक पर अपलोड़ की। FB_IMG_1511946265713
स्कूल के प्रधानाध्यापक सुखबीर सिंह चौहान ने बच्चों को हाईटेक बनाने के लिए नीजि संसाधनों से एक कम्प्यूटर कक्ष बनाया हुआ है। जिसमें पूरी साफ-सफाई और मनकों का ध्यान रखा गया है। इसके अलावा स्कूल में तमाम पेड़-पौधे गमलों में सजाए गए हैं। जो स्कूल की खुबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं। वहीं स्कूल की साफ-सफाई बरबस ही अपनी ओर आकर्षित करती है।